चुरूताजा खबर

सभापति पायल सैनी ने किया उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षक

मौके पर उपभोक्ताओं को वितरित किये मास्क एवं सेनेटाईजर

चूरू, चूरू नगरपरिषद की सभापति पायल सैनी ने आज शनिवार को शहर में करीब एक दर्जन राशन की दुकानों का निरीक्षण करते हुए उपभोक्ताओं को वितरित किये जाने वाले गेहूं की गुणवता की जांच की और मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं से भी दी जा रही गेहूं की मात्रा तथा गुणवता के बारे में जानकारी प्राप्त की। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि आम उपभोक्ताओं ने गेहूं की गुणवता को सही बताते हुए राशन डीलरों द्वारा की जा रही वितरण व्यवस्था को भी संतोषप्रद बताया। इस दौरान सभापति पायल सैनी व आयुक्त द्वारका प्रसाद ने समस्त राशन डीलरों को मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध करवाते हुए निर्देशित किया कि वे आम उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगाने तथा सेनेटाईजर से हाथ धुलवाने के बाद ही राशन उपलब्ध करवाये। इस अवसर पर उन्होंने कई राशन की दुकानों के सामने उपभोक्ताओं के लिए गोले बनाये जाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद एवं किशन उपाध्याय भी सभापति के साथ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button