चुरूताजा खबर

सेेनेटारजर चैम्बर का किया लोकार्पण

कलक्टर नायक, एसपी तेजस्वनी व सभापति पायल ने

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम एवं सभापति पायल सैनी ने आज शनिवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से लगाए गए सेनेटाइजर चैंबर्स का लोकार्पण किया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंडी चौराहा स्थित सेनेटाइजर चैंबर का उद्घाटन करने हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में यह चैंबर काफी उपयोगी हैं लेकिन इनके उपयोग में सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि इसमें उपयोग में आने वाला सोडियम हाइपोक्लोराइड मनुष्य के सीधे संपर्क में आने पर त्वचा, आंखों को नुकसान भी कर सकती है। यह क्वारेंटाइन से निकले वेस्ट मैटेरियल, सफाई कार्मिकों के उपकरणों, पीपीई किट से ढके व्यक्ति को सेनेटाइज करने के लिए उपयोगी है। सभापति पायल सैनी ने बताया कि शहर में मंडी चौराहा, पुलिस लाइन, एएनएमटीसी क्वारेंटाइन सेंटर, कृषि उपज मंडी, नगर परिषद इन पांच जगहों पर सेनेटाइजर चंबर बनाए गए हैं। जरूरत के अनुसार शहर में अन्य स्थानों पर भी यह चैंबर लगाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के समय नगर परिषद प्रत्येक स्तर पर जिला प्रशासन एवं अपने नागरिकों के साथ है तथा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस लाइन के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर चैंबर का लोकार्पण करने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि यहां से निकलने वाले कोरोना वॉरियर्स पुलिस के जवानों के लिए यह उपयोगी साबित होगा। उन्होंने एएनएमटीसी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भी सेनेटाइजर चैंबर का लोकार्पण किया। नगरपरषिद आयुक्त द्वारका प्रसाद ने बताया कि एक बार सेनेटाइजर चैंबर से गुजरने के बाद आगामी आठ घंटे तक इसका असर रहता है। कृषि उपज मण्डी में सेनेटाइजर चैम्बर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मण्डी में व्यापारियों आवागमन रहता है, अब वे अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे। इस दौरान व्यापार मण्डल के सुनिल भाऊवाला, सोमप्रकाश क्याल, पीआरओ किशन उपाध्याय आदि भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button