चुरू

सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर खुलेंगे ई मित्र

500 विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का केंद्र बनेगी

चूरू, आमतौर पर केवल खाद-बीज एवं कृषि ऋण वितरण तक सीमित रहने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियां अब सरकार की 500 विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का केंद्र बनेगी। समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर खोले जा रहे ई मित्र केंद्रों के जरिए आमजन को इन सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। कल सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार तथा सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त नीरज के पवन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो अक्टूबर तक समस्त सहकारी समितियों में ई मित्र केंद्र शुरू करने के निर्देश केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधन निदेशक शेरसिंह एवं एसीपी नवीन कुमार को दिए। उन्होंने बताया कि ई मित्र केंद्र तत्काल शुरू करने के लिए पुलिस सत्यापन, पांच हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस तथा पुराने केंद्रों को नवीनीकरण फीस में शिथिलन प्रदान किया गया है। उन्होेंेने बताया कि सभी सहकारी समितियों पर ये ई मित्र खुलने से ग्रामीणों, किसानों को इन केंद्रों पर मिलने वाली सेवाओं का स्वतः ही लाभ मिल सकेगा। उन्होंने केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधन निदेशक को निर्देश दिए कि वे समुचित मॉनीटरिंग करते हुए यह लक्ष्य प्राप्त करें और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि इन ई मित्र केंद्रों के समुचित संचालन से सारी जीएसएस की गतिविधियों में बेहतरी आएगी। उन्होंने दो अक्टूबर को सभी सहकारी समितियों पर समारोह आयोजित कर नए सदस्य बनाने, प्रत्येक जीएसएस पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग ने इस बार राज्य के पांच लाख किसानों को पहली बार कृषि ऋण दिया है तथा बायोमैट्रिक सत्यापन होने से ऋण वितरण एकदम पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों से फीडबैक लिाय और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के समुचित प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
इस दौरान राज्य स्तर पर जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, राज्य के ई मित्र प्रभारी आर पी शर्मा ने भी आवश्यक निर्देश दिए। वीसी के दौरान जिला मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी कक्ष में उप रजिस्ट्रार (सहकारिता) राजेंद्र सैनी, पीआरओ कुमार अजय, सीसीबी के एमडी शेरसिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सर्वेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button