न्यू राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में
झुन्झुनूं , स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्र की सेवा स्वच्छता से प्रारम्भ करनी चाहिए। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सेवा व स्वच्छता की शिक्षा देनी चाहिए। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने स्वयं सेवकों को सामाजिक कार्यों वृक्षारोपण, जल संरक्षण, शिक्षको का आदर, जल संग्रहण सहित विचारों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्वयं सेवक व सेविकाओं ने श्रमदान किया। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का कार्य किया। छात्र-छात्राओं में निलोफर, कल्पना, प्रतिज्ञा, अंकित ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, सुधीर शर्मा, शारदा जांगिड़, मंगल जांगिड़, रविन्द्र ढूकिया, रामप्रताप महला आदि मौजूद थे।