जिला कलक्टर को
चूरू, राजीविका द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह एकता सीएलएफ, थैलासर ने आज सोमवार को जिले में स्कूली बच्चों को मास्क वितरण के लिए जिला कलक्टर को 21 हजार रुपये का चैक भेंट किया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने यह चैक राजीविका को सौंपते हुए निर्देशित किया कि जिले में जरूरतमंद स्कूली नौनिहालों के लिए 3 हजार 500 मास्क तैयार कर वितरित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर धन लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार 101 मास्क जिला कलक्टर को भेंट किये। राजीविका के डीपीएम बजरंगलाल सैनी ने कहा कि जरूरतमंद स्कूली बच्चों द्वारा स्कूलों में मास्क लगाकर आना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण की प्रेरणा से स्कूली बच्चों को मास्क वितरण किये गये। इस अवसर पर हरलाल सहारण, योगिता प्रजापत, सुमित्रा प्रजापत, बबीता शर्मा, सुनिता प्रजापत उपस्थित थी।