परिवहन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में
चूरू, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार के टैक्स व अन्य शुल्क को वाहन 4.0 के माध्यम से ऑनलाईन किये जाने की जानकारी दी गई। जिसमें राजस्थान के सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी उपस्थित थे। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने बताया कि परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं यथा चालान, एक बारीय कर, ग्रीन टैक्स, मोटर वाहन कर, अधिभार, फीस 15 जून, 2020 से वाहन 4.0 के माध्यम से सीधे ऑनलाईन जमा करवाये जा सकेंगे। इससे पहले ई-ग्रास के माध्यम से जमा करवाये जाने की व्यवस्था थी। उन्होंने बताया कि वीसी में वाहन 4.0 व लाईसेंस व अन्य दस्तावेजों पर लग रही पेनल्टी को लेकर चर्चा की गई। ई-ग्रास पोर्टल पर सीधे ही राशि जमा कराये जाने से आ रही समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए वाहन पोर्टल से सीधे ही टैक्स व विभिन्न प्रकार के शुल्क जमा करवाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है, जिससे आमजन को परिवहन कार्यालय में अनावश्यक चक्कर काटने से भी निजात व 24 घन्टे सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों को ई-ग्रास से चालान बनाकर उसे बैंक में जमा करवाना होता था परन्तु वर्तमान में की गई व्यवस्था से चालान नहीं बनाना पड़ेगा व पोर्टल के माध्यम से सीधे ही भुगतान की सुविधा मिल सकेगी।