दवा लाईसेंसों की विभिन्न शर्तों का उल्लंघन करने पर
चूरू, जिले में 7 फार्मासिस्ट द्वारा दवा लाईसेंसों की विभिन्न शर्तों का उल्लंघन करने पर औषधि अनुज्ञापत्रों का निश्चित अवधि के लिए निलम्बन किया गया है। अनुज्ञापत्र प्राधिकारी जितेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि निर्धारित निश्चित अवधि में लाईसेंसी द्वारा फर्म- दुकान में किसी भी प्रकार की औषधि का क्रय-विक्रय एवं प्रदर्शन कार्य नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मैसर्स न्यू एल एन मेडिकल एण्ड प्रोविजनल स्टोर, सुजानगढ, मैसर्स मेडिसीन पॉईन्ट सुजानगढ, मैसर्स जम्भेश्वर मेडिकोज गोगासर (रतनगढ), मैसर्स शर्मा मेडिकल स्टोर रतनगढ, मैसर्स कमल मेडिकोज एजेन्सीज सुजानगढ, मैसर्स जे एस श्योराण मेडिकोज बैरासर बड़ा (राजगढ) एवं मैसर्स प्रजापत मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर पड़िहारा (रतनगढ) के औषधि अनुज्ञापत्रों को निश्चित अवधि के लिए निलम्बित किया गया है।