नवलगढ़- झुंझुनूं सीमा के पास हुआ सड़क हादसा
नवलगढ़- झुंझुनूं सीमा के पास आज बुधवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आठ लोगों की चोटें आई है। इनमें से पांच जनों की हालत गंभीर होने पर उनको सीकर रैफर किया गया है। घायल हुए सभी व्यक्ति एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को कोलीड़ा निवासी राकेश मोटरसाइकिल पर सीमेंट के कट्टे व पाइप रखकर नवलगढ़ से अपने गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान झुंझुनूं सीमा से कुछ दूरी पर पाइप के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। मोटरसाइकिल डिवाइडर से उछलकर रोड के दूसरी तरफ जा गिरी। अचानक सीकर की तरफ से आ रही एक जीप की मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने जीप में सवार घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 108 एमबुलेंस ने घायलों को कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको सीकर रैफर कर दिया गया।
-ये हुए घायल
जीप में सवार सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। ये सीकर में रिश्तेदारी में किसी के मौत होने पर बैठक में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। हादसे में इस्लामपुर निवासी श्यामसुन्दर, द्रोपदी, बाबूलाल, केशरी देवी, विश्वनाथ, घनश्याम, संतोष, संतरा को चोटें आई है। इनमें से श्यामसुन्दर,बाबूलाल, केशरी देवी, संतोष व संतरा को सीकर रैफर किया गया है।