इण्डाली रोड पर हुई विक्रम उर्फ होशियार सिंह की हत्या का जिला पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
10 जुलाई को इण्डाली रोड पर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा आज जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को लगभग 8:00 बजे सूचना मिली कि इण्डाली रोड पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. प्रथम दृष्टया देखने पर वह मर्डर ही प्रतीत हो रहा था। उसकी जांच के लिए डिप्टी ग्रामीण, एसएचओ सदर व कोतवाली को लगाया गया। बाकरा रोड निवासी विक्रम उर्फ होशियार सिंह मृतक का ही एक परिचित व्यक्ति जो संदिग्ध भी था, गायब चल रहा था। जो कि मूलरूप से यूपी के जगतपुर अलीगढ़ का रहने वाला था। गुडगांव अलीगढ़ व अन्य जगह पर 3 दिन तक संदिग्ध अजीत सिंह की तलाश की गई वहां से उसे दस्तयाब कर थाने लाकर पूछताछ की गई। मृतक विक्रम उर्फ होशियार सिंह के परिवार की एक महिला के यूपी के अलीगढ़ निवासी अजीत सिंह से अवैध संबंध थे जिसके अंदर विक्रम उर्फ होशियार सिंह रोड़ा बन रहा था। आरोपी ने उसको मौका पाकर मोटर साइकिल पर सुनसान जगह पर ले जाकर लघुशंका के बहाने उतरकर पीछे से वार कर घायल कर दिया। मृतक द्वारा कुछ दूर भाग कर जान बचाने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी अजीत सिंह ने बताया कि मृतक विक्रम उर्फ होशियार सिंह के घर पर शादी थी उस दिन उसने उसको शराब पिलाई और सुनसान जगह पर ले गया वहां पर लघु शंका के बहाने नीचे उतरा और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस सम्भवतय यही मान रही है कि वारदात में काम में ली गई मोटरसाइकिल से ही आरोपी अलीगढ़ गया था। वही पुलिस मोटरसाइकिल और मर्डर वेपन की तलाश कर रही है। मामले के खुलासे में सीआई सदर सुरेश चंद्र, कोतवाल गोपाल सिंह ढाका, हेड कांस्टेबल सुभास चंद्र, कांस्टेबल चेनाराम, आनंदमान, उमेश कुमार, आसुराम,सतीश कुमावत,दिनेश चौधरी इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे।