अपराधझुंझुनूताजा खबर

चिड़ावा में बढ़ रही चोरी की घटनाए, लाखो रूपये के मोबाइल चोरी

आक्रोशित लोगो ने किया कल चिड़ावा बंद का एलान

चिड़ावा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक माह से लगातार हो रही चोरियों से जहां एक ओर लोगों में पहले से भय व्याप्त था। वहीं मंगलवार अलसुबह फिर से बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें लगभग 30 लाख के मोबाइल चोरी होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित कृष्णा टेलीकॉम में सुबह साढ़े तीन बजे के करीब दुकान का शटर काटकर चोर अंदर घुसे। अंदर घुसने से पहले मीटर से बिजली का तार भी काट दिया गया। अंदर घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर को बंद कर कीमती माल पर हाथ साफ किया। दुकानदार अजय नूनिया की माने तो लगभग 30 लाख के मोबाइल चुरा ले गए। कृष्णा टेलीकॉम की दुकान का सीसीटीवी कैमरा बंद करने के कारण चोरों का पूरा कारनामा उसमें रिकॉर्ड नहीं हो पाया लेकिन दुकान के बाहर पड़ौस की दुकान पर लगे कैमरे में लगभग 6 चोर दिखाई दे रहे हैं जिनमें उनके चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर रात को तीन बजे के लगभग रेलवे स्टेशन की ओर से कबूतर खाना की ओर रवाना हुए। पैदल चलते हुए साढ़े तीन बजे के करीब कृष्णा टेलीकॉम पहुंचे जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मोबाइलों को बैगों में भर कर पेट्रोल पंप तक पैदल गए। उसके बाद ऑटो रिक्शा में सवार होकर मंड्रेला मोड़ पहुंचे। इसके बाद का सीसीटीवी फु टेज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सूचना मिलने पर एसआई जयराम बाजिया के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक आरपी शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा सूरजगढ़ पुलिस थाने के कांस्टेबल पंकज व बलबीर चावला को इस चोरी की जांच के लिए लगाया। पुलिस संभवत हरियाणा पुलिस की भी मदद ले रही है। पुलिस अब कोचिंग संस्थानों की भी जांच करेगी जिसमें राज्य से बाहर से आने वाले बच्चों का रिकॉर्ड शामिल है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दूसरी ओर दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा है। साथ में दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन के अंदर चोरी नहीं पकड़ी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें पुलिस थाने का घेराव भी किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर महिलाओं द्वारा चोरी की घटना के वायरल वीडियो के अनुसार इन चोरों ने भी इस मोबाइल चोरी घटना को अंजाम दिया जिसमें दो 2 साथी चादर तान कर खड़े हो गए तथा पीछे से 4 लोगों ने शटर को काटकर एक को दुकान के अंदर घुसा दिया। बाहर वाले साथी दुकान से दूर जाकर खड़े हो गए तथा एक ने सभी मोबाइल इकट्ठे कर लिए और बैग में भर लिए। इसके बाद वापस चादर तानकर अपने साथी को बाहर निकालकर बैग लेकर फरार हो गए। वही बढ़ रही क़स्बे में चोरी की घटनाओ और पुलिस प्रशासन की इसको रोकने में नाकामी के चलते कल आक्रोशित लोगो ने चिड़ावा बंद का एलान किया है।

Related Articles

Back to top button