सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] निर्माणाधीन सीकर लोहारू फोरलेन सडक़ कार्य में ठेकेदार की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे है। सूरजगढ़ व लोहारू के बीच चल रहे कार्य में जगह-जगह सडक़ की खुदाई कर रखी है जिसके लिए कहीं भी दिशा निर्देशक बोर्ड नहीं लगा रखा है। दिशा निर्देशक बोर्ड नही होने से वाहन चालक रात के समय फैंस जाते है वहीं सडक़ के किनारे बनने वाली पटरी पर सिर्फ मिट्टी डाल रखी है जबकि नियमानुसार पटरी पर बजरी कंकरीट डालकर उसको रोलर से अच्छी तरह से दबाया जाता है जिससे सडक़ से नीचे उतरने वालें वाहन धंसे नही सिर्फ मिट्टी डालकर छोडऩे से आए दिन सडक़ से नीचे उतरते ही भारी वाहन मिट्टी में धंस जाते है। बुधवार रात को कासनी गांव के पास बनी सिंगल सडक़ पर सामान से भरा एक ट्रोला साईड देने के लिए नीचे उतरा तो मिट्टी में धंस गया व उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसको क्रेन से निकालना पड़ा वहीं कुछ जगहों पर सडक़ निर्माण में भी घटिया निर्माण सामग्री काम में लेकर धांधली की जा रही है। जब इस बाबत फोरलेन का कार्य देख रहे एईएन से बात करनी चाही तो उनका फोन स्वीच ऑफ मिला।