चुरूताजा खबर

सड़क पर गड्ढे, गड्ढों में पानी, आवागमन में परेशानी

ग्रामीण कई बार विधायक को ज्ञापन देके अवगत करा चुके

सादुलपर(जगदीश प्रजापति) राजगढ सिधमुख मार्ग से जाने वाली डामर सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।सादुलपर विधायक कृष्णा पुनिया का सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का फरमान यहां बेअसर है। अधिकारियों के जिम्मेदारी पूर्वक काम न करने से इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। एक दशक पूर्व बनी इस सड़क की दुबारा मरम्मत तक नहीं कराई गई है। यहां तक कि सड़क की पटरियों को भी कोई देखने वाला नहीं है। जिससे गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। दोनों तरफ की पटरियों पर कीचड़ पानी व हमेशा भरा रहता है। साइकिल व बाइक जरा सा भी किनारे करने से लोग गिर जाते हैं। सड़क पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसके पत्थर तक इधर-उधर पड़े हुए हैं। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग से लगभग 40 गांवों के लोगों का आवागमन रहता है। वाहन भी आए दिन पंचर हो रहे हैं जिससे लोगों को आर्थिक परेशानी होती है।

Related Articles

Back to top button