सादुलपुर के किसान ने बिना मिट्टी के त्यार किये पौधे
भामासी गाँव के किसान ने लगाया घर मे ही हाइड्रोपोनिक प्लांट
200 से अधिक सब्जी के लगाए पौधे
सादुलपुर, (कृष्ण फगेड़िया ) सादुलपुर के निकटवर्ती गांव भामासी के किसान सूरजभान पुनिया ने सब्जी के लिए अपने घर पर हाइड्रोपोनिक प्लांट बिना मिट्टी के पौधारोपण तैयार किया है। पूनिया को इसमें सफलता भी मिली है प्लांट में अब विभिन्न किस्म के पौधे व बैल तैयार हो रही हैं। 2 माह के बाद इन सब्जियां लगनी शुरू हो जाएगी यह सब्जी बिना किसी केमिकल खाद के होंगे हाइपोटोनिक प्लांट तकनीकी में बिना मिट्टी खाद के विभिन्न प्रकार की सब्जियां पौधे तैयार किए जाते हैं। आठवीं तक पढ़े किसान ने बताया कि फसलों को होने वाले नुकसान को देखते हुए खेती के विकल्प तलाश में जुट गये इसके बाद यूट्यूब पर प्लांट के बारे में जानकारी मिली और तैयार करने का निश्चय किया। उन्होंने घर मे प्लांट त्यार किया है। प्लांट तैयार करने में किसान पूनिया को 2 दिन का समय लगा जिसमें उसकी पत्नी सुनीता बेटी ज्योति ने भी मदद की। 4 इंच मोटे 20 फीट लंबे पाइप खरीदकर इन पाइपों में डिस्पोजल कप के साइज के छेद निकाले गए बाद में डिस्पोजल कप में त्यार किया पौधों को रखकर उसे नारियल की जट्ट का बुरा डाला गया और उक्त पाइपों के डिस्टेंस रखते हुए पौधों को रखा गया डिस्पोजल कप की साइज में छेद किए गए ताकि पौधों में हवा और पानी मिल सके। उन्होंने बताया कि 1 से 2 दिन में तैयार किया गया हाइड्रोपोनिक प्लांट पर महज 15000 का खर्च आया। जिसमें साल भर के लिए कई घरों के लिए सब्जियां तैयार की जा सकते हैं। पौधों में पानी देने के लिए एक जमीन के अंदर 30 लीटर की होदी बनाई गई है। जिसमें कूलर पंप का प्रयोग करते हुए पाइपों में पानी पहुंचाया गया जो 1 सप्ताह में महज 12 लीटर पानी ही पर्याप्त है।