चिकित्साचुरू

सादुलपुर में नाथजी अस्पताल में नव तकनीकी युक्त किडनी डायलिसिस मशीन का उद्घाटन

 कस्बे के होली टीब्बा के पास स्थित राजस्थान सराकार की भामाशाह योजना के लिए अधिकृत श्री नाथजी अस्पताल में नव तकनीकी युक्त किडनी डायलिसिस मशीन का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। बीसीएमओं डॉ हरकेश बुडानिया, एडवोकेट ओमप्रकाश खीचड़, डॉ एएस चौधरी, मनीराम पचार व सुरेश वालिया ने संयुक्त रूप से इस मशीन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ बुडानिया ने कहा कि यह सुविधा राजगढ़ क्षेत्र में प्रथम इसी अस्पताल में स्थापित की गई है जो रोगियों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस अवसर पर अस्पताल के संचालक जेपी कलाल ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किडनी रोगियों की समस्या को देखते हुए यह सुविधा प्रारम्भ की गई है जो बिना किसी लाभ- हानी के उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी ताकि रोगियों को हिसार व चूरू नहीं जाना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button