चुरूताजा खबर

सादुलपुर में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का प्रान्तीय अधिवेशन शुरू

सादुलपुर में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में समारोह पूर्वक शुरू हुआ। सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया व तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अधिवेशन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कृष्णा पुनिया व नरेंद्र बुडानिया का भी अभिनंदन किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। वही संगठन के प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा पुरानी पेंशन योजना चालू करने की मांग मांगे रखते हुए  21 सूत्री मांगे भी अधिवेशन में रखी। वही अधिवेशन को संबोधित करते हुए विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि आपने जो 21 सूत्री मांगे रखी है उनको ध्यान में रखा जाएगा। पुनिया ने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षकों के साथ हिटलरशाही तरीका अपनाया था। पीपी मॉड पर स्कूल कर दिए गए थे। अब हम आपके मान सम्मान में कोई कमी नही आने देगे। वही तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने भी शिक्षकों की मांगो को सरकार तक पहुचने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button