अपराधचुरूताजा खबर

सादुलपुर विधान सभा क्षेत्र में 35 लाख से अधिक की राशि जब्त

विधानसभा आम चुनाव 2018 में निर्वाचन की सूचिता को बनाये रखने के प्रयोजनार्थ निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक खर्चो, रिश्वत की मदो का नकद या वस्तुरूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला-बारूद, शराब या असामाजिक तत्वों आदि पर नजर रखने के लिए गठित उड़न दस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों ने सक्रिय रूप से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। 13 नवम्बर 2018 को सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थैतिक निगरानी दल द्वारा नेमीचन्द निवासी बाना बीकानेर से राशि 30 लाख 23 हजार 400 रुपये नकद जब्त किये। इसी प्रकार 14 नवम्बर 2018 को स्थैतिक निगरानी दल द्वारा सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में ही पवन कुमार निवासी सिवानी (हरियाणा) से राशि 5 लाख रुपये नकद जब्त किये। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में किसी वाहन में 50 हजार से अधिक नकदी इत्यादि पाई जाने पर उड़न दस्तों/स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा राशि जब्त किये जाने का प्रावधान है। कोषाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जब्त की गई राशि के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। उन्होेंने बताया कि आयकर विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही व निर्णय सम्पादित किया जाना है। सम्पूर्ण जिले में 22 एफएसटी, 22 एसएसटी टीमों द्वारा सघनता से पैसे व शराब के वितरण को रोकने का कार्य सम्पादित किया जा रहा है तथा भयमुक्त मतदान की अपील की जा रही है। आमजन चुनाव प्रयोजन से 50 हजार से ज्यादा पैसे व 10 हजार से ज्यादा की वस्तुएं, शराब, हथियार का परिवहन करने पर जब्ती की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button