चुरूताजा खबर

सफाईकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मियों को खाने के पैकेट व पानी बोतलों का किया वितरण

समाजसेवी विकास मालू द्वारा 2500 राशन की किटो का किया जा चुका है वितरण

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] यहां कोरोना की जंग लडऩे व कोरोना को हराने के लिए शहर की पांच सामाजिक संस्थाओं के सैकड़ों कार्यकर्ता दिनरात सेवा में लगे हुए है। श्री लोकरंजन परिषद, प्रेरणा मंच, कर्मभूमि सेवा संस्थान, ताल ट्रस्ट एवं रामदेव पैदल यात्रि संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता विकास मालू के सान्निध्य में दिनरात सामाजिक कार्यो में लगे हुए है। टीम प्रभारी शोभाकान्त स्वामी ने बताया कि पूरे शहर के प्रत्येक वार्ड व संस्थानों में हंसराज सिद्ध के नैतृत्व में अर्जुन सैनी, शम्भुदयाल पारीक, विनोद जोशी, राहुल तिवाड़ी, राजेश पारीक, कुशाल कसेरा, मनीष पांडिया, जगमोहन गौड़, निर्मल सेवदा, प्रकाश पापटान, संजय मीणा द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य चल रहा है। दिन में ड्यूटी स्थल पर पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व सफाईकर्मीयों को भोजन के पैकेट व पानी की बोतले भी हंसराज टीम द्वारा समय पर रोजाना पंहुचाई जाती है। राशन वितरण में शंकर एण्ड शंकर, माणकचन्द भाटी, भंवरलाल सोनी, सम्पतराम जांगिड़, शिवकान्त पारीक, गौरीशंकर कन्दोई, रोहित स्वामी, जितेन्द्र राजवी, महावीर माली, सुरेश तिवाड़ी, इन्द्रचन्द पांडिया, दिलीप सिंह, पवन सिंह, सुशील जोशी एवं इमरान खान पुरी मुस्तेदी से लगे हुए है। इसी प्रकार मास्क वितरण में माणकचन्द भाटी के नैतृत्व में डा. दिलीप चौधरी, मुकेश राजपुरोहित, संजय दौलपुरिया, धीरज प्रजापत, अरविन्द शेखावत, आशिष जैसनसरिया एवं मुखराम नाथोलिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा हर कार्य मुस्तेदी से पुरा किया जा रहा है। टीम प्रभारी शोभाकान्त स्वामी ने बताया कि समाजसेवी विकास मालू द्वारा 2500 राशन की किटो का वितरण किया जा चुका है व एक हजार किट आगे वितरण हेतु तैयार की जा रही है। इस प्रकार आगे की स्थिति को समझते हुए आटा, दाल, चावल का स्टोक किया जा रहा है ताकि विपदा के समय वितरण किया जा सके। स्वंय विकास मालू समय-समय पर समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर उचित मार्गदर्शन अपनी टीम को दे रहे है।

Related Articles

Back to top button