चुरूताजा खबर

सड़क पर पेन्टिंग व स्लोगन के माध्यम से कर रहे हैं लोगों को जागरूक

भारतीय कलाकार संघ जिला चूरु के कलाकारों ने

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] भारतीय कलाकार संघ के पेंटरों ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए जगह जगह सड़कों पर पेंटिंग सहित दीवार लेखन के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में लोगों को जागरूक करने के लिए जुटे हुए हैं। भारतीय कलाकार संघ के चुरु जिलाध्यक्ष हीरालाल सैनी (परदेशी) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए जनता को जागरूक होना प्रथम आवश्यकता है। इसीलिए प्रदेश के पेंटर्स एवं कलाकार जागरूकता के लिए पेंटिंग्स व स्लोगन, नारे लिख इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। इसी क्रम में संघ के जिलाध्यक्ष पेंटर हीरालाल खडोलिया (परदेशी) व पेंटर मंगल सर्वा ने रविवार को स्थानीय बस स्टेंड, संकटहरण हनुमान मंदिर, महात्मा ज्योतिबा फुले चौक सरदारशहर बाईपास पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले चौक की मुख्य सड़क पर कोरोना महामारी जागरूकता की पेंटिंग व स्लोगन लिख कर जागरुकता अभियान को गति प्रदान की। इसी तरह नगरपालिका प्रशासन द्वारा भी शहरी क्षेत्र के वार्डों में दीवारों पर नारा लेखन कर जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button