चूरू, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल जांदू ने सोमवार को राजकीय भरतीया अस्पताल चूरू में सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़े के तहत ओआरएस व जिंक कॉर्नर का शुभारंभ किया। डॉ. जांदू ने बताया पखवाड़े के तहत जिले में आशा सहयोगिनी घर-2 जाकर हाथ धोने के लाभ, हाथ धोने का तरीका, ओ.आर.एस. के लाभ एवं तैयार करने की विधि समझाएगी। साथ ही प्रत्येक घर में बच्चों के अनुसार ओ.आ.एस. पैकेट का वितरण करेगीं। डॉ. जांदू ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्राें, प्राथमिक स्वा. केन्द्रों, सामुदायिक स्वा. केन्द्राें पर ओ.आर.एस. जिंक कोर्नर स्थापित किया गया हैं। दस्त रोग से ग्रसित बच्चो को घर पर प्लान ए, स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्लान बी एवं सी के अनुसार उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्त रोग में जिंक की दवा देने से आंन्तों की खोई हुई अवशोषण क्षमता जल्दी वापस लौटती है तथा शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। बच्चों को 14 दिन तक जिंक सल्फेट की टेबलेट दी जाती है। इस अवसर पर डॉ मंजूलता शर्मा, एस.एम.ओ.ड्ब्लू एच.ओं. दिव्या चौधरी,सावित्री उपस्थित थेें।