झुंझुनूताजा खबर

संघन जांच के बाद ही जिले में मिलेगा प्रवेश

जिले में उपखण्डवार चैक पोस्ट किये स्थापित

झुंझुनू, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आज बुधवार को अन्तराज्यीय सीमा पर आवागमन को नियंत्रित करने के संबंध में अन्य राज्यों/जिलों से प्रमुख मार्गो से जिले में आने वाले व्यक्तियों की संघन जांच करने हेतु जिले में उपखण्डवार चैक पोस्ट स्थापित किये गए है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले के लगने वाली अन्तरराज्यीय सीमा पर बिना अनुमति के राज्य में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा एवं राज्य के बाहर जाने वाले व्यक्तियों को बिना पास जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल ऎसे व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा, जिसने राज्य सरकार से अनुमति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया हो। इसी प्रकार राज्य से बाहर जाने हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति/पास जारी कर दिया गया हो। चैक पोस्ट दो पारियों में सुबह 6 से सायं 6 तथा सायं 6 से सुबह 6 बजे तक संचालित होंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि अन्तर्राज्यीय सीमा के तहत उपखण्ड क्षेत्र सूरजगढ़ में बेरी से रामपुरा लोहारू जाने वाले रास्ते पर, पीपली से लोहारू जाने वाले रास्ते पर, सरदारपुरा से छापडा से दमकोरा जाने वाले रास्ते पर, पिलोद से लुहारू जाने वाली हाईवे रोड पर, उरीका से सतनाली जाने वाली सड़क पर चैक पोस्ट स्थापित किये गए है। इसी प्रकार खेतडी में बसई-निजामपुर बॉर्डर, गौरीर-रामबास बॉर्डर, शिमला-गोदबवाला बॉर्डर, शिमला-बदोपुर बॉर्डर, ढोसी-कुल्ताजपुर बॉर्डर, बहुाना क्षेत्र में पचेरी कलां एवं निहालोठ बॉर्डर बनाए गए है। इसी प्रकार अन्तर जिला चैक पोस्ट के तहत उदयपुरवाटी में ताल-मडावरा मार्ग एवं भैरो घाट-बागौरा मार्ग पर, नवलगढ़ में कृषि उपज मण्डी के पास, मलसीसर क्षेत्र में महनसर से रामगढ सीकर रोड पर, बिसाऊ से चुरू रोड पर , चिड़ावा में मण्डे्रला-राजगढ़ रोड एवं तिगियास-मडे्रला बॉर्डर पर, झुंझुनू उपखण्ड क्षेत्र में फतेहपुर रोड-मण्डावा एवं दिनवा बॉर्ड पर चैक पोस्ट स्थापित किये गए है।

Related Articles

Back to top button