चुरूताजा खबर

शहर के संवेदनशील क्षेत्र सीज, कलक्टर नायक ने करवाई बेरिकेडिंग

वार्ड 40 व 41 में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर के तीन व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सख्त हुए प्रशासन ने आज सोमवार को शहर के वार्ड 40 व 41 संवदेनशील क्षेत्र घोषित कर पूरे एरिया को सीज कर दिया। अब प्रशासन की तरफ से विभिन्न इंतजामों में लगी गाडिय़ों के अलावा कोई भी गाड़ी इन मौहल्लों में प्रवेश नहीं कर सकेगी। कलक्टर संदेश नायक ने स्वयं पहुंचकर बेरिकेडिंग करवाई और एसडीएम अवि गर्ग व डीवाईएसपी सुखविंद्र पाल सिंह को कड़ाई से कर्फ्यू की पालना कराने के निर्देश दिए। इन मोहल्लों में सब्जी के ठेले, राशन के लिए उपभोक्ता भंडार की मोबाइल वैन से सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इस एरिया से कोई भी व्यक्ति ना तो बाहर आए और ना ही कोई अनावश्यक प्रवेश करे। परिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद को मौहल्ले में समुचित सेनेटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
लोगों के स्वास्थ्य व सर्वे का लिया फीडबैक- कलक्टर संदेश नायक ने डीआरसीएचओ डा. सुनील जांदू व प्रोफेसर (मेडिसिन) डा. एफएच गौरी को इन क्षेत्रों में सर्वे, सैंपलिंग व लोगों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र में तीसरी बार सर्वे कर रही एएनएम से लोगों के स्वास्थ्य एवं सर्वे के संबंध में फीडबैक भी लिया।
डा. शेख को सौंपी जिम्मेदारी- इस दौरान कलक्टर नायक ने कहा कि मोहल्ले के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रशासन की ओर से राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने प्रो. एमएम शेख को इस संबंध में निर्देश दिए कि वे संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी करें और यह भी सुनिश्चित करें कि किसी परिवार को भूखा सोने की नौबत नहीं आए।

Related Articles

Back to top button