चुरूताजा खबर

बसन्त पंचमी को होगा सामूहिक विवाह, संतो के सानिध्य में हुआ सगाई समारोह

116 जोड़ों का होगा विवाह

सृजन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता का आयोजन

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] निकटवर्ती सिद्धपीठ सालासर धाम में बसंत पंचमी के दिन सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट एक अनूठा आयोजन करने जा रहा है।ट्रस्ट के श्याम सुंदर अग्रवाल 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन सर्वसमाज के 116 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाएंगे। यह सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन चर्चा का विषय बना हुआ है,जिसका आज सगाई समारोह श्री बालाजी गौशाला में सम्पन्न हुआ।सगाई समारोह में सभी जोड़ों ने एक दूसरे को माला पहनाकर अंगूठी पहनाई,इस दौरान आसपास के क्षेत्र अनेकों सन्त मौजूद रहे।अग्रवाल ने यह भी बताया कि इसमें शादी करने वाले जोड़ो या उनके परिवारों से शादी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं हर दुल्हन को करीब दो लाख रुपए के उपहार भी दिए जाएंगे। इनमें ज्वैलरी, फर्नीचर और कपड़ों से लेकर रोजमर्रा के काम आने वाला सारा सामान शामिल है।आपको बता दें कि कोलकाता प्रवासी श्याम अग्रवाल ने सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट से पिछले साल भी सर्वसमाज के 78 जोड़ों की शादी करवाई थी। इस बार यह संख्या बढ़कर 116 हो गई है। विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी।

Related Articles

Back to top button