स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही हैं धज्जियां
तारानगर [विशाल आसोपा] ज़िले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत साहवा में एक भी गली ऐसी नही जहाँ से आसानी से निकल जा सके लेकिन कई गलियों से निकलना दुस्वार है। ऐसे भीषण गर्मी के मौसमी बीमारियों की भरमार है तो वार्ड नं 22 में हर समय फेला कीचड़ वार्डवासियों को बीमारियों की सौगात दी रहा है। बस स्टैंड से प्रसिद्ध गुरुद्वारा जाने वाले मुख्य रास्ते पर हर समय कीचड़ व गंदगी फैला रहता हैं । जिससे लोगो का अपने ही घर से निकलना मुश्किल हो गया।बच्चों व बुढो को इस रास्ते से जाना दुभर हैं। मोहल्ले वासियो व वार्ड पंच के द्वारा बार बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया । फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं ।