रामलीला मैदान में 20 जून को आयोजित होने वाली
सीकर, [प्रदीप सैनी ] सीकर के रामलीला मैदान में 20 जून को होने वाली सैनी समाज उत्थान महापंचायत के दिन सैनी (माली) समाज सामूहिक अवकाश पर रहेगा। फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने बताया कि शुक्रवार को सैनी विश्राम सदन (सैनी मन्दिर) में समाज के व्यापारियों एवं पूर्व एवं वर्तमान पार्षदों की मीटिंग रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सभी व्यापारी 20 जून को होने वाली सैनी समाज महापंचायत के दिन सभी व्यापारी अपना प्रतिष्ठान स्वैच्छा से बंद रखेंगे एवं अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में परिवार सहित भाग लेंगे। व्यापारियों ने अपनी टीम गठित कर जनसंपर्क शुरू कर दिया हैं। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के अधिकारी, कर्मचारी भी सामूहिक अवकाश पर रहकर महापंचायत में शामिल होंगे। सभा की अध्यक्षता करते हुए सैनी समाज सीकर के अध्यक्ष भंवरलाल सैनी गार्ड ने बताया कि समाज के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी 20 जून होने वाली सैनी समाज महापंचायत में भाग लेंगे। सभा के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले महिला कॉलेज सीकर के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सैनी, सैनी जागृति संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया, रामगोपाल सैनी, आनंद टांक, मदनलाल आढ़तियां, पूर्व पार्षद मनोहर लाल सैनी, राजकुमार भैया, मुकेश खडोलिया, द्वारका प्रसाद सैनी, सेवानिवृत्त राम अवतार सैनी, सावित्री शंकर लाल सांखला, सांवरमल सैनी, पूर्व पार्षद अशोक सैनी, पूर्व सज्जन कुमार सैनी, पार्षद दयाशंकर सैनी, संजू सैनी, सांवरमल सैनी, फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी सीताराम मिस्त्री आदि के साथ बहुत सारे समाज बंधु उपस्थित रहे। समाज अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड ने बताया कि सैनी समाज महापंचायत में शेखावाटी के साथ राजस्थान भर से लोग आएंगे जिनके खाने पीने की सारी व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी के बारे में चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने गांव में संपर्क कर रही और शहर के वार्डों में संपर्क करे समाज बंधुओं की सराहना की। अपने समाज के लिए सब समय निकालकर बड़े उत्साह के साथ लगे हुए हैं। समाज बंधुओं की अलग-अलग कमेटियां बनाकर महापंचायत को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है जो महापंचायत के दिन अपनी जिम्मेदारी के अनुसार निर्वहन करेंगे। सभा में जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, फुले ब्रिगेड जिला प्रभारी रमेश पंवार, सरपंच रामलाल राधाकिशनपुरा, श्यामसुंदर, मोतीलाल, नौरंग, मोहनलाल, गणपत लाल, रामनिवास, केशरदेव पीटीआई, गौरीशंकर घोराना, महेश पतासा गली, सीताराम, स्वरूप, गौतम, राहुल समर्थपुरा, हरी नर्सरी, राजकुमार दईया, मनोहर लाल, प्रहलाद राय सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।