अग्निपथ योजना को लेकर झुंझुनू सीकर – सड़क मार्ग पर लगाया जाम
आधा दर्जन युवाओ को किया पुलिस ने दस्तयाब
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए सारी स्थिति को बखूबी से संभालने का काम किया
झुंझुनू, सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई स्कीम अग्निपथ योजना का विरोध आज झुंझुनू में दूसरे दिन भी जारी रहा। आज झुंझुनू सीकर सड़क मार्ग पर टोल बूथ के पास युवाओं ने लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा लगाया। लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जाम के दौरान बहुत कम वाहन ही वहां पर पहुंचे। टोल बूथ पर लगाए गए जाम के बाद जब युवा वापसी में झुंझुनू शहर की तरफ लौट रहे थे तो पुलिस का जाब्ता और प्रशासनिक अधिकारी लगातार उन पर नजर बनाए हुए थे। जाम स्थल से लौटते वक्त कुछ युवाओं ने सड़क मार्ग पर लगे हुए बैनर होर्डिंग भी फाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन ने युवाओं को खदेड़ा भी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज टोल बूथ के पास कुछ युवाओं ने जो जाम लगाने का काम किया था उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई है विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आधा दर्जन युवाओं को जो हाथो में डंडे लिए हुए थे उनको पूछताछ के लिए दस्तयाब भी किया है। शहर में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है सारे शहर में शांतिपूर्ण माहौल है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल जिला कलेक्ट्रेट के बाहर भी युवाओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर अपना जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान युवाओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर चढ़ने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस जाब्ते द्वारा उन्हें रोक दिया गया। युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाद जिला परिषद के बाहर सांसद के कार्यालय का घेराव किया। जहां पर युवाओं की सांसद नरेंद्र कुमार के साथ तीखी बहस भी हुई थी। लेकिन आज हुए संपूर्ण घटनाक्रम में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए सारी स्थिति को बखूबी से संभालने का काम किया।