राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के सुप्रीमो सीपी सैनी व उनके साथियों की रिहाई को लेकर किया चक्का जाम
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के सीकर-दिल्ली-जयपुर स्टेट हाईवे पर सड़क को जाम किया गया है। आपको बता दें कि 15 सितंबर को विद्याधर नगर स्टेडियम में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे आंदोलन के बाद सरकार से वार्ता विफल होने के पश्चात सैनी समाज के लगभग 5000 हजार लोगों द्वारा 14 नंबर पर जाम किया था। देर रात को पुलिस प्रशासन द्वारा सो रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर लगभग डेढ़ सौ युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, साथ ही सैकड़ों लोगों के गंभीर चोट आने के कारण घायल हो गए थे। जिसका सैनी समाज ने घोर निंदा की हैं। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के दिशा निर्देश में राजस्थान भर में चक्का जाम किया जा रहा है। उसी के तहत उदयपुरवाटी के भैरव घाट में सैनी समाज द्वारा 4 घंटे से लगातार चक्का जाम किया हुआ है। जो अनिश्चितकालीन बताया जा रहा है। मौके पर काफी संख्या में सैनी समाज के पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि एवं युवा मौजूद है। पुलिस प्रशासन भी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर मौजूद है।