चुरूताजा खबरधर्म कर्म

सालासर में गूंजते बाबा के जयकारे, लहराते लाल ध्वज

 फिजां में गूंजते बाबा के जयकारे, लहराते लाल ध्वज के साथ कतार में लगकर बाबा के जयकारों के साथ हनुमान चालिसा के पाठ करते हुए श्रद्धालु लाईन में लगकर बालाजी के दर्शन कर रहे है। विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर चैत्र सूदी पूर्णिमा के लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की बाबा के दर्शन करने की होड़ मच रखी है। शुक्रवार को श्रद्धालु हनुमान जन्मोत्सव के मेले में बाबा के धोक लगाकर मन्नोतियां मांगी। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं ने मेला ग्राउण्ड से लाईन में लगकर दर्शन किए जिनको पानी के पाउच वितरित किए गए। मेले की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पुलिसकर्मी तैनात किए गए है साथ सीसीटीवी कैमरों से मेले की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
अंजनी माता के लगाई धोक बालाजी के दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मां अजनी माता के दर्शन कर धोक लगाई व चुन्नरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
भक्ति से प्रसन्न होकर सालासर विराजे बालाजी देश विदेश में ख्याति प्राप्त सिद्धपीठ सालासर धाम के देवकीनंदन पुजारी ने बताया कि संत शिरोमणी बाबा मोहनदास जी की भक्ति से प्रसन्न होकर बालाजी महाराज सालासर में विराजमान हुए थे। बालाजी के आने वाले हर भक्त की मन्नत पूरी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button