रतनगढ़, स्वच्छ राज संस्थान द्वारा भक्ति पथ सफाई सेवा अभियान के तहत गुरुवार को सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों के मार्ग की सफाई कर सेवा कार्य का शुभारंभ किया गया। स्वच्छ राज के संस्थापक दलवीर बेनीवाल को मातृ भूमि सालासर पद यात्रियों की सेवा के लिए ऑस्ट्रेलिया से खिंचलाती है। मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया में टेलीकॉम यूनीकेशन इंजीनियर पद पर कार्यरत दलवीर बेनीवाल हर वर्ष यहाँ पर इसीलिए आते हैं कि वे पैदल यात्रियों के मार्ग की सफाई कर सके। कागदाना सिरसा में जन्मे सिरसा से सालासर पैदल जाने वाले दलवीर के जहन में रास्ते पर बिखरे कचरे को देख कर अचानक ख्याल आया कि क्यो न पैदल यात्रियों का मार्ग स्वच्छ कर पुण्य का काम किया जाए। दलवीर ने देखा कि पैदल यात्रियों की सेवार्थ लगाये गए भंडारों में करोड़ो खर्च किये जाते हैं पर रास्ते पर फैले कचरे के बारे में कोई नही सोचता। अकेले दलवीर ने 3वर्ष से मार्ग साफ करने का अभियान चलाया है जिसमे कारवा जुड़ता गया और आज करीब 100 युवाओं की टीम बन गई। जिसमे टीम ने रतनगढ़, मकडीनाथ स्कूल से संगासर के बीच इस वर्ष 10किलोमीटर की दूरी में मॉडल सफाई का एक्ससीलुजीव अभियान चलाया है। इस साफ मार्ग पर चलने वाले सालासर पैदल यात्रियों का सुकून एवं उन के द्वारा की गई सराहना से प्रफुल्लित होकर अगले वर्ष 100 किलोमीटर का लक्ष्य रखा जाएगा। दलवीर के अनुसार इस अभियान से आमजन मैं जागरूकता आर ही है। यही जागरूकता एक दिन देश को कचरा मुक्त करेगी। करीब एक दशक से अधिक समय से ऑस्ट्रेलिया रहने वाले दलवीर हर वर्ष यात्रियों की सेवा के लिए अपने बीवी बच्चों को छोडक़र यह 15 दिन सेवा कार्य मे बिताते हैं। दलवीर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से लगभग 70 किलोमीटर में लगे सालासर मेले जगह-जगह भंडारे में सेवा समितियों पैदल यात्री मार्ग में फैला हुआ कचरा इकठ्ठा कर उसे नष्ट किया गया। इस अभियान में संस्थान ने 3 पिकअप गाडियां, 20 कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस वर्ष भी सफाई अभियान को पूर्ण किया जाएगा और कोशिश की जाएगी यात्री भी पूरा सहयोग करेंगे। मुझे हर वर्ष मेरी मातृभूमि ऑस्ट्रेलिया से यहां खींच लाती है। इस सफाई अभियान में चूरू जिले की पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली समर्पण सेवा संस्थान फ्रेंड्स क्लब व अध्यापकों का सहयोग रहता है। इस टीम में अध्यापकों को विशेष रूप से जोड़ा गया ताकि आने वाली पीढ़ी में वह बच्चों में सफाई का अंकुर पैदा कर सके। दलवीर बेनीवाल का कहना है की सालासर जाने वाली सभी यात्री अब सवामणी नही सवा किलोमीटर की सफाई की प्रतिज्ञा लेवें। अभियान शुभारंभ अवसर पर समर्पण सेवा संस्थान के वीरेंद्र कुमार सेन, संतलाल भारी, जगदीश प्रसाद, सुरेन्द गोड़, चेतन सैनी, राकेश सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।