सीकर, चिकित्सा विभाग के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाटू मेले में खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की टीम ने खाटू मेले में श्रद्धालुओं को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार प्रसाद, मिठाई, भोजनलय आदि खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा व उनकी टीम ने मेला क्षेत्र से खाद्य वस्तुओं के नौ सैम्पल लिए और जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में जयपुर भेजा गया है। वहीं मेले में विभाग की चल मोबाइल वैन प्रयोगशाला में 13 खाद्य सैम्पलों की मौके पर ही जांच की गई।