टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो बदमाशों पर झुंझुनू एसपी ने की इनाम की घोषणा
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम इस्लामपुर में लगभग 14 साल पहले 18 /10/ 2010 को अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें सोने चांदी के आभूषणों की डकैती की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरी वारदात में 6 लोग शामिल थे जिनमें से पांच को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब लगभग 14 साल बाद इस डकैती के मामले में वांछित ₹5000 के इनामी बदमाश उदयभान पुत्र दुर्गा प्रसाद जाति मीणा निवासी नयाबास पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला नीमकाथाना को नयाबास से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में यह पूरी कार्रवाई की गई। जिसमें वृताधिकारी रोहिताश देवंदा के सुपरविजन में थाना अधिकारी हेमराज पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। इसमें टॉप 10 में शामिल 5000 रु के इनामी बदमाश उदयभान को गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरी खबर की बात करें तो जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है। जिसमें मंड्रेला थाना अंतर्गत दीपक उर्फ दीपेंद्र पुत्र योगेंद्र सिंह जाति राजपूत निवासी झेरली पुलिस थाना पिलानी जिला झुंझुनू पर ₹10000 के इनाम की घोषणा तथा नवलगढ़ थाना अंतर्गत पिंटू पुत्र हनुमान जाति जाट उम्र 30 साल निवासी केरु थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू पर ₹5000 के इनाम की घोषणा की है। उक्त अपराधियों को बंदी बनाने और बंदी करवाने या उनके द्वारा बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बंदी करने या बंदी करवाने हेतु सही सूचना देगा उसे यह राशि बतौर पारितोषिक दी जाएगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू