लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] संतों के सानिध्य में शेखावाटी अंचल में शुरू होने वाली समरस सनातन यात्रा की तैयारी को लेकर पीछले दिनों बुद्धगिरी मंडी फतेहपुर के महंत दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में सनातनियों की आयोजित में 20 दिसंबर को लक्षमनगढ में आने वाली यात्रा की तैयारी को लेकर मीटिंग आयोजित कर रणनीति तैयार की गई थी तथा युवाओं को अलग अलग जिम्मेदारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया था।
यह जानकारी देते हुए जयशंकर पुजारी ने बताया कि लक्षमनगढ में गठित समरस सनातन सेना का संयोजक ललित पवार को बनाया गया है जबकि सह संयोजक के रूप में जयशंकर पुजारी ,पवन वाल्मीकि ,ताराचंद ठेकेदार ,विक्रम सिंह तंवर, हरि मेघवाल ,रामेश्वर मेघवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह मंच व्यवस्था पार्षद अमित जोशी, मनोज मिश्रा, राजेश जोशी, विनोद पाराशर ,दान सिंह चौधरी, प्रवक्ता अरुण चौधरी, प्रदीप दाधीच रवि जोशी ,सुरेश बीबीपुरिया, नवीन काछवाल यात्रा के समय लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर व्यवस्था प्रभारी रामप्रसाद जड़िया, राजेश बेदी, राकेश सेन, प्रमोद सैनी ,जगदीश सैनी ,वीरेंद्र भार्गव, रामअवतार चावला, नवल शर्मा मीडिया प्रभारी संदीप नेता, जॉनी पारीक ,कमल सुरोलिया, मयंक शर्मा ,पार्षद विष्णु शर्मा, नितेश गौतम, सचिन माटोलिया ,मुरारी शर्मा डीडवानिया, कोषाध्यक्ष विनोद जैन व महेंद्र सैनी, संरक्षक पवन गोयनका , बनवारी लाल पुजारी ,पुरुषोत्तम मिश्रा, सुरेश जाजोदिया ,राधेश्याम लाटा ,दीनदयाल जोशी ,राजकुमार खिरवेवाले, बीरबल सिंह फगेड़िया , गिरधारी जाजोदिया, शुभकरण पुजारी, शंभू प्रसाद बिल, बजरंगलाल गोटेवाला कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश सरावगी, संजय जोशी, रमेश सोनी ,रवि भार्गव, गोपाल कछवाल, मुकेश शर्मा ,सुरेश जांगिड़, राहुल काछवाल, पार्थ शर्मा, फूलचंद धाभाई ,मनीष बारी, नवीन बोचीवाल, पुरुषोत्तम बिल, शशिकांत पारीक, चेतन शर्मा ,राजेश ढंड, दीपक शर्मा पाटोदा, नरेंद्र चंचल ,अनिल निर्वाण, नरेंद्र सारस्वत ,अनुराग काछवाल, नरेंद्र चंचल आदि को शामिल किया गया है।