चुरूताजा खबरधर्म कर्म

संचिया माता मंदिर को जोधपुरी पत्थरों से दिया जा रहा है भव्य स्वरूप

गर्भ गृह की नई चौखट का हुआ पूजन

रतनगढ़ ,[सुभाष प्रजापत ] स्थानीय संचिया माता मंदिर को जोधपुरी पत्थरों की जड़ाई से भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है । सोमवार प्रातः मन्दिर के गर्भ गृह की नई चौखट का पूजन समाजसेवी जोधराज बैद व उनकी धर्मपत्नी अमितादेवी बैद द्वारा विधि- विधान पूर्वक किया गया । मन्दिर पुजारी मूलाराम पांडेय ने बताया कि निर्माण विशेषज्ञ लालचन्द मारोठिया की देखरेख में हो रहे स्वरूप परिवर्तन में जहाँ मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार व गर्भ गृह के द्वार को बड़ा बनाया जा रहा है वहीं मन्दिर के अग्र भाग व सीढ़ियों को जोधपुरी पत्थरों से भव्य रूप दिया जा रहा है । विगत एक माह से चल रहे मन्दिर सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा होने में कम से कम तीन माह और लगेंगे । इस अवसर पर जोधपुरी पत्थरों के विशेषज्ञ कारीगर पप्पूराम सैनी , किशनलाल , कन्हैयालाल जांगिड़ , प्रताप बोथरा , कुलदीप व्यास व देवीसिंह आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button