मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को
नीमकाथाना(अमरचंद शर्मा) ग्राम विकास अधिकारी संघ नीमकाथाना के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में विकास अधिकारी राजूराम सैनी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें ग्राम पंचायतों एवं कार्यकारी संस्थाओं के पास मनरेगा योजना में प्रशासनिक मद में राशि उपलब्ध नहीं होती है ऐसे में विभिन्न एडवाइजरी की पालना में साबुन, मास्क, सैनिटाइजर, छाया, पानी आदि की व्यवस्था उपलब्ध करवाने में बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिस के संबंध में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पूर्व में आयुक्त (ईजीएस) महोदय को संदर्भित ज्ञापन प्रेषित कर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एवं संसाधनों की व्यवस्था का अनुरोध किया गया था। जिस के संबंध में आयुक्त ने संगठन द्वारा प्रेषित मूल ज्ञापन जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर साहिबान को भिजवा कर ज्ञापन में उल्लेख बिंदुओं की पालना के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आज दिनांक तक ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं की पालना नहीं करवाई गई है जिस के संबंध में ज्ञापन द्वारा मांग कि गयी है। कि कार्यकारी संस्थाओं को संसाधन उपलब्ध करवाने का श्रम करें जिससे कि मनरेगा श्रमिकों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके ज्ञापन देने वालों में राहुल शर्मा, राजेंद्र खरीटा मंत्री, सनी मीणा, प्रहलाद राम, मनीष मीणा आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।