झुंझुनूताजा खबर

सांकेतिक धरना देकर व हाथ में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे इलेक्ट्रीसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 के खिलाफ

झुंझनूं, केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे इलेक्ट्रीसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 के खिलाफ बिजली कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का अखिल भारतीय किसान महासभा ने समर्थन किया है तथा देशभर में बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में सांकेतिक धरना देकर व हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है । झुंझनूं जिले में अपने निवास पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, ग्राम ठिंचौली में राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि, ग्राम ठोठी में जिला उपाध्यक्ष कामरेड सूरजभान सिंह, ग्राम चारावास में जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास के नेतृत्व में बुलकेश, प्यारेलाल, मुकेश, होशियार सिंह, भागोती देवी, ठाकुर सिंह व ग्राम मोई भारु में कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दिया गया । अखिल भारतीय किसान महासभा ने मोदी सरकार द्वारा लॉकडाउन की आड़ में सार्वजनिक व सेवा क्षेत्र को निजी कंपनियों को देने की मुहिम का कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए इसको देश की जनता के साथ विश्वासघात बताया है । बिजली क्षेत्र के निजी हाथों में जाने पर कर्मचारियों की छंटनी से रोजी रोटी जाने का खतरा तो रहेगा ही साथ में भविष्य में अंधाधुंध मुनाफा कमाने की होड़ में अप्रत्याशित बिजली दरों की बढोतरी से बिजली आम आदमी की पंहुच से बाहर हो जाएगी ।

Related Articles

Back to top button