ताजा खबरसीकर

विधुत चौरी करने वाले 9 उपभोक्ताओं पर कारवाई कर नोटिस जारी किए

विधुत चौरी की धारा 135 के अंतर्गत

रानोली(राजेश कुमावत) जिले के रानोली के निकटवर्ती सुजावास, शेरपुरा, मकसूदपुरा सहित खंडेलसर में विधुत चौरी करने पर 9 उपभोक्ताओं पर कार्यवाही हुई। रानोली कनिष्ठ अभियंता विवेक ऋषि ने बताया विधुत विभाग की टीम के साथ सुबह 4 बजे सुजावास, शेरपुरा, मकसुदपुरा सहित खंडेलसर गांव में दबिश दी गई जिसमें सुबह-सुबह पौल पर सीधे तार लगाकर विधुत की चौरी करने वाले करीब नौ उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई जिसमें विभाग की टीम द्वारा विधुत चौरी की धारा 135 के अंतर्गत वीसीआर भरकर करीब 1 लाख 55 हजार रुपये के नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई यदि जुर्माना राशि सात दिवस के अंदर नहीं जमा करवाई तो उपभोक्ता का कनेक्शन काटकर उसके खिलाफ विधुत चौरी करने के अधिनियम धारा 135 के अंतर्गत थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर जुर्माना राशि वसूल करवाई जाएगी। वहीं कनिष्ठ अभियंता ऋषि ने बताया रानोली अखेपुरा 132 केवी जीएसएस पर रखें गए दों बड़े विधुत ट्रांसफार्मर में से एक विधुत ट्रांसफार्मर फैल हो जाने से कुछ दिनों के लिए किसानों को दी जाने वाली विधुत आपूर्ति प्रभावित होगी पहले दों ट्रांसफार्मर से विधुत सप्लाई होती थीं अब एक फैल हो जाने के कारण लॉड मेंनटेन करने के लिए किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन में दी जानें वाली विधुत सप्लाई अब दिन और रात में चार ब्लॉकों में दी जाएगी जिसमें सभी 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक,दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक, शाम छह बजे से रात 12 बजे तक एंव रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक चार ब्लॉकों में दी जाऐगी 132 केवी जीएसएस के अंतर्गत आने वाले ईलाकों में यहं व्यवस्था आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेंगी। जब तक विधुत ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो जाता हैं।

Related Articles

Back to top button