झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी के तीनो सांसदों में झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार रहे पीछे

सीकर, चूरू, झुंझुनू सांसदों का एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड

7 वी लोकसभा का एक वर्ष हुआ पूरा

झुंझुनू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपना 1 वर्ष पूरा कर लिया है यानि 17 वी लोकसभा का 1 वर्ष पूरा हो चुका है। इस 1 वर्ष के दौरान शेखावाटी क्षेत्र जिसके अंदर मुख्यतः सीकर, चूरू, झुंझुनू जिले आते हैं। इन तीनों जिलों के सांसदों का वर्षभर के कार्यों का लेखा-जोखा करें तो स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि किसने संसद के अंदर और बाहर कितने प्रयास किए हैं। एक वर्ष पूरे होने पर जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें आपको बता दें कि सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने 30 वाद विवादों में संसद में भाग लिया तथा सर्वाधिक 115 प्रश्न संसद में पूछे हैं। सांसद सुमेधानंद सरस्वती प्रश्न पूछने के मामले में पूरे प्रदेश में टॉप पर हैं जिन्होंने 1 वर्ष के अंदर सर्वाधिक 115 प्रश्न संसद में पूछे हैं। अब बात करें चूरू सांसद राहुल कस्वां की तो उन्होंने संसद में 30 वाद विवाद में भाग लिया तथा 89 प्रश्न उन्होंने संसद में पूछे हैं और शेखावाटी के झुंझुनू जिले की बात करें तो सांसद नरेंद्र कुमार ने महज 14 वाद-विवाद में भाग लिया है और सिर्फ 2 प्रशन ही एक वर्ष के अंदर संसद में पूछे हैं। जिससे लगता है कि झुंझुनू लोक सभा क्षेत्र में या तो सब ठीक ठाक है या फिर हमारे सांसद इसमें फिसड्डी साबित हुए है। प्रश्न पूछने के लिए सांसद नरेंद्र कुमार सबसे नीचे पायदान पर हैं। यह तो लेखा-जोखा था 1 साल के अंदर सांसद ने कितने वाद-विवाद में भाग लिया और कितने प्रश्न पूछे लेकिन अब यदि बात करें कि अपने क्षेत्र के विभिन्न मांगों को लेकर कितने मंत्रालयों में इन्होंने चक्कर काटे तो इस मामले में देखें तो सांसद राहुल कस्वां वर्षभर एक्टिव दिखाई दिए। कई बार तो सांसद सुमेधानंद सरस्वती और राहुल कस्वां ने साथ जाकर भी मंत्रियों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए ज्ञापन सौंपे हैं। और शेखावाटी के हृदय स्थल झुंझुनू जिले की बात करें तो सांसद नरेंद्र कुमार ने वाद विवाद और प्रश्नों में तो संसद में कम लिया है ही साथ ही इनके वर्षभर क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय या मंत्रियों के चक्कर लगाने की खबरे भी कम ही सामने आई। इसके अलावा सीकर, चूरू, झुंझुनू तीनों सांसदों का रिपोर्ट कार्ड स्थानीय लोगों की राय के अनुसार तय करें तो इसमें भी सांसद राहुल कस्वां और सांसद सुमेधानंद सरस्वती झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार से बढ़त बनाए हुए प्रतीत होते हैं।

Related Articles

Back to top button