ताजा खबरसीकर

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किया पौधारोपण अभियान का आगाज

दांतारामगढ़ में लगाए गए भाजपा परिवार द्वारा पौधे

दांतारामगढ़ विधानसभा में इक्यावन सौ पौधे लगाने का लिया लक्ष्य

दांतारामगढ़ (नरेश कुमावत) सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भाजपा परिवार दांतारामगढ़ के आह्वान पर रामगढ़ कस्बे में स्थित श्मशान घाट में पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए भाजपा युवा नेता व समाजसेवी राजेंद्र धीरजपूरा ने बताया कि टीम राजेंद्र धीरजपुरा व भाजपा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में दांतारामगढ़ विधानसभा में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती द्वारा रामगढ़ कस्बे के श्मशान घाट में पौधा लगाकर विधिवत रूप से किया गया उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूरी विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच हजार एक सौ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है इसके साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया है। वहीं सांसद ने उपस्थित लोगों को प्रत्येक व्यक्ति को पांच पौधे लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। इसकेेे साथ ही सांसद ने कहा कि वृक्ष मनुष्य जीवन का एक अभिन्न अंग है मनुष्य को अगर जीवित रहना है तो उसे अपने जीवन में पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए और उनका लालन पालन करना चाहिए।
सरकारी खेमे द्वारा मात्र कागजों में लगाए जाते हैं पौधे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद सिंह लांबा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर पौधे लगाने के लिए बजट दिया जाता है लेकिन पंचायत प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक इस योजना को केवल कागजों में ही पूरा किया जाता है प्रत्यक्ष रूप से किसी भी ग्राम पंचायत में ऐसे 100 पौधे भी नहीं दिखाई देते हैं जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा लगाकर उनका संरक्षण किया गया हो। सरकारी अधिकारियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार से कार्य करने का नतीजा ही आज प्रकृति हमें दे रही है। इसी दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत भी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो व्यक्तियों को पौधे लगाने व जो पौधे लगाए गए हैं उनका संरक्षण करने का जिम्मा देने का प्रावधान है लेकिन इसके बावजूद यह कार्य नहीं करवाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा देवी, भाजपा नेता हरिराम रणवां, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु सिंह गोगावास, खाटूश्यामजी नगर पालिका अध्यक्ष ममता देवी, स्थानीय भाजपा नेता गोविंद सिंह लांबा, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, ठाकुर करण सिंह दांता, पंचायत समिति सदस्य कैलाश चंद कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी कुमावत, बाबूलाल हलदुनिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button