ब्राडगेज रेल लाईन बिछने के बाद पहली बार सीकर से रींगस ट्रेन को सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रविवार दोपहर को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। चूरू-सीकर टे्रन का विस्तार करते हुए इसे रींगस तक बढ़ाया गया है। इससे पहले सुबह दिल्ली-सीकर ट्रेन का भी रींगस तक विस्तार किया गया है। एक ही दिन में दो ट्रेन रींगस तक मिलने के बाद यात्रियों में काफी खुशी का माहौल देखने पर मिला। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने टे्रन के शुभारंभ पर कहा कि यात्रियों की काफी दिनों से मांग थी कि ब्राडगेज परिवर्तन के बाद ट्रेनों की दूरी बढ़ाते हुए रींगस तक किया जाये। ट्रैन के संचालन के बाद यात्रियों को कम किराये पर आरामदायक व सुरक्षित सफर करने का अवसर मिलेगा। ट्रैन के शुरू होने के बाद यात्रियों को कम समय में ही रींगस तक आवागमन की सुविधा मिलनी शुरू हुई है। सुबह दिल्ली से आने वाली ट्रैन को भी रींगस तक विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य जगहों के लिए ट्रैन शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं, जो जल्द ही पूरे होंगे और यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक व सस्ता आवागमन का साधन मिल सकेगा। सीकर से सांसद ट्रैन में ही रींगस के लिए रवाना हो गये। रींगस पहुंचने पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का यात्रियों सहित रेलवे अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। यहां पर सांसद ने स्टेशन पर बने नये भवन का भी उद्घाटन किया।रींगस तक ट्रैन का विस्तार होने पर यात्रियों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिली।