अपराधझुंझुनूताजा खबर

सांसी समाज के लोगों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व पीआरओ एवं लोकपाल सवाई सिंह मालावत ने गुरुवार को झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव से मिलकर बुधवार की शाम झुंझुनू के अफसाने जोहड़ में निवास करने वाले सांसी समाज के व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शहर कोतवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि इस मामले में अविलंब कार्यवाही की जाए और भविष्य में ऎसी कोई घटना दोबारा नहीं घटे इसके भी पुख्ता इंतजाम किया जाए, और जिन लोगों ने मारपीट की है उन्हें पाबंद भी किया जाए। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में चूरू जिला अध्यक्ष चेनाराम सांसी एवं सांसी समाज के चार दर्जन के करीब महिला पुरुष शामिल थे। उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम 4, 5 बजे के करीब एक ऑटो टैक्सी वाले को जोधपुरिया समाज के कुछ युवक मारपीट कर रहे थे तो सांसी समाज के कुछ युवक एवं महिलाओं ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो जोधपुरिया समाज के लोगों ने ऑटो टैक्सी वाले को छोड़कर इनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जोधपुरिया समाज के व्यक्तियों ने लाठी, सरियों एवं गंडासी से ताबड़तोड़ मारपीट की जिससे चार पांच आदमियों के गंभीर चोटें आई हैं पुलिस द्वारा इन लोगों का डॉक्टरी मुआयना भी करवाया गया है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button