विधायक ने ग्रामीणों के बीच बैठकर सुने भजन
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] गुरूवार को जीवनसर तन जाखोद के ग्रामीणों द्वारा गांव के संत श्योकरणदास महाराज की पूण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र खिचड़ व अध्यक्षता कर रहे विधायक सुभाष पुनियां का स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक जिला पार्षद सोमवीर लांबा ने बताया गत दिनों पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली के निधन होने के चलते अभिनंदन का कार्यक्रम निरस्त किया मंदिर के महंत पप्पु महाराज ने अतिथियों को आशिर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजनों का आयोजन किया गया जिसमें लोकप्रिय विधायक सुभाष पुनियां ने ग्रामीणों के बीच में बैठकर भजनों का आनंद उठाया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद नरेन्द्र खिचड़ व विधायक सुभाष पुनियां ने विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा को भारी मतों से जिताने पर आए हुए क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट किया व बजट आते ही क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बुहाना की पूर्व प्रधान नीता यादव, पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा, कुलोठ ख्ुार्द सरपंच रणवीर नाडा, पूर्व जिला पार्षद रामवतार धोलिया, बेरला सरपंच वीर सिंह खरडिया, सूरजगढ़ नगरमंडल अध्यक्ष संजय गोयल, अगवाना सरपंच प्रतिनिधि रोशन भारती, भावठड़ी सरपंच प्रतिनिधि जयपाल श्योराण, विकास शर्मा, फरट के पूर्व सरपंच अशोक काजला, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह शेखावत, बलबीर राव सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।