सीकर पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं पर किये गये हमले के विरोध में
झुंझुनूं, छात्रसंघ चुनाव के दौरान बुधवार को सीकर पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं पर किये गये हमले व पुलिस द्वारा माकपा कार्यालय में की गई तोडफ़ोड़ के विरोध में वामपंथी एवं जनवादी संगठनों ने कलेक्टे्रट पर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया। ज्ञापन में बताया कि शांतिपूर्ण तरीके जिला कलेक्टर को विरोध दर्ज करवाने आये छात्राओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज व अभद्रता पूर्वक आचरण अंग्रेजी शासन की याद दिलाती है। विभिन्न संगठनो ने सीकर एसपी गगनदीप सिंगला सहित दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर कारवाई की मांग की है। इस मौके पर माकपा के फूलंचद बर्बर, सुमेर बडानिया, एसएफआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अनीश धायल, पूर्व अध्यक्ष पंकज गुर्जर सहित सैकडो की संख्या में विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ता मौजूद रहें।