झुंझुंनू के शाहीन बाग में तीसरे दिन का धरना
झुंझुनू, सर्व समाज लोकतांत्रिक मंच के बैनर तले झुंझुनू के कर्बला मैदान में चल सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में 56 घंटे का शाहीन बाग में तीसरे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। सांझी विरासत मंच दिल्ली के अध्यक्ष चौधरी अकबर कासमी ने कहा कि पूरी दुनिया में सीएए, एनआरसी का विरोध हो रहा है,केन्द्र सरकार देश में हर क्षेत्र में फैल हो रही हैं,बेरोजगारी को दूर करने के बजाय संविधान से खिलवाड़ एवं कौमी ऐकता को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं, नोटबंदी में देश को लाईन में खड़ा किया, वर्तमान में देश के आर्थिक हालात बहुत कमजोर हो रहे हैं,इस पर ध्यान देने की जरूरत है।उन्होनें कहा कि बीजेपी सरकार को महात्मा गांधी,बाबा भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले,झांसी की रानी की विचारधारा को सामने रखकर और उसे मजबूती से पकड़र कार्य करना चाहिए ना कि देश को तोड़ने वाली विचारधारा को ध्यान में रखकर देश चलाया जाएं,उन्होनें कहा कि झुंझुनू के शाहिन बाग की आवाज दिल्ली तक गुंजी हैं, वीरों की धरती झुंझुनू में आज हजारों की संख्या में आई महिलाओं की आवाज गुंजी है। इस दौरान झुंझुनू विधायक ब्रजेंद्र ओला, इब्राहिम खान,अली हसन (बाबू भाई), अलादीन खान,मौलवी शौकत अली,एम.डी. चोपदार,लियाकत राईन,सहजाद मलवान, मतलूब चायल,आजम भाटी,पार्षद कुसुमलता पाटिल ने भी अपने विचार रखे।
-राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला कलेक्टर उमर दीन (यू.डी.) खान को राष्ट्रपति के नाम सीएए,एनआरसी कानून को देश में लागु नहीं करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नगर परिषद सभापति नगमा बानो,तेजस्वी शर्मा,मधु खन्ना,सुशीला,सबीना खान,मेहराज बानो,चांद बीबी,सविता देवी, रिजवाना,शहनाज सहित लोकतांत्रिक मोर्चे के पदाधिकारी उपस्थित थे।