8वीं एशियन महिला यूथ हैण्डबाल चैंपियशिप में
सीकर , राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा लाड़खानी की सत्र 2018 में कक्षा 10वीं में उतीर्ण करने वाली छात्रा पूजां कंवर का 8वीं एशियन महिला यूथ हैण्डबाल चैंपियशिप में चयन होने पर विद्यालय व गांव में खुशी का माहौल है। शारीरिक शिक्षक भंवरसिंह ने बताया कि पूजा विद्यालय से 4 बार जिला स्तर पर, 4 बार राज्य स्तर पर व 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। मंगलवार को पूजा के दादाजी बिरजू सिंह गौड, पिता सुरेन्द्र सिंह गौड़ व चाचा उम्मेद सिंह गौड़ ने विद्यालय में आकर प्रधानाध्यापक प्रवीण तेतरवाल, व.अ.रोहिताश थालोड़, बनवारी लाल शर्मा, राजेश पूनियां, सरिता, रेणुका, जुगल किशोर ,हरिराम, रामलाल, संतोष, इन्दिरा देवी व प्रशिक्षक भंवर सिंह का आभार व्यक्त किया है।बुधवार को 21 से 30 अगस्त तक जयपुर के एस.एम.एस स्टेडियम में यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि पूजा कंवर सीकर जिले की पहली हैण्डबाल महिला अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी होगी जो गांव, जिले व राजस्थान प्रदेश के लिए गर्र्व की बात है। अगस्त से इण्डिया टीम का प्रशिक्षण शुरू हुआ इसमें 32 खिलडी थी। सोमवार को इण्डिया टीम की 18 खिलाड़ियों की सूची जारी हुई जिसमें सीकर की पूजा कंवर का चयन हुआ।