सभी डॉक्युमेन्ट मालिक को लौटकर
झुंझुनूं , स्काउट टीचर विकास गुर्जर जब जा रहे थे तो सुभाष मार्ग पर रास्ते में एक बैग मिला। जिसमें कुछ डॉक्यूमेन्ट थे। बाहर निकाल कर देखा तो उसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एल.आई.सी. बॉण्ड, अस्पताल की पर्ची एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। इनके आधार कार्ड में अब्दुल रहमान खान निवासी क्यामपुरा, बास हमीर खां लिखा था। सभी कागजों को देखा गया, बैंक पासबुक में मोबाइल न. लिखा हुआ मिला। उस नम्बर पर गुर्जर सम्पर्क किया गया तब जिसके कागज थे उससे सम्पर्क हो पाया। उनको राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर सभी कागजात मालिक को लौटाए गए। अपने कागजात पाकर अब्दुल रहमान खान ने खुशी एवं प्रसन्नता जाहिर करते हुये स्काउट प्रभारी विकास गुर्जर की प्रसंशा की। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने स्काउट प्रभारी विकास गुर्जर को धन्यवाद दिया तथा ऐसे ही आगे ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।