कोविड 19 की एडवायजरी के तहत किये जा रहे है कार्य
झुंझुनू, कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिले में उद्योग धंधे प्रारम्भ कर दिए गए है। उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि जिले में संचालित उद्योगों का सावधानीपूर्वक तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19 की एडवायजरी के तहत कार्य किये जा रहे है। गहनोलिया ने बताया कि गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित कराने हेतु आज मंगलवार को जिले की तीन फर्म मैसर्स जय अम्बे इण्डस्ट्रीज, एफ-155, औद्योगिक क्षेत्र झुन्झुनूं , मैसर्स भवानी सीमेंट वक्र्स वारिसपुरा, मैसर्स महला सीमेंट प्रोडक्ट वारिसपुरा का संयुक्त निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा उक्त संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया व श्रमिकों को प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करवाये गये मास्क भी मौके पर उपलब्ध कराये गये। श्रमिकों के लिये कार्यस्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं संतोषज़नक पाई गई। इस दौरान श्रमिकों तथा उनकी साथीगण को भी अपने क्षेत्र में ही कार्य करने तथा पलायन नहीं करने की सलाह दी गई। निरीक्षण में जिला श्रम कल्याण अधिकारी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक जे.पी.शर्मा भी उपस्थित रहे।