विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखने के लिए क्षेत्र के लोग टीवी चैनल और मोबाईल पर सवेरे से ही नजरे फैलाए बैठ गये और मत गिन्नती के जैसे-जैसे प्रत्येक राउण्ड पर आने वाले परिणाम को देखने में लगे रहे। यहां गांधी चौक, पनवाड़ी की दुकान जहां कहीं टीवी लगा देखा वहीं लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। कौन कितना आगे चल रहा है और कितने मतों से जीतेगा इस पर दिनभर चर्चा करते रहे। सरदारशहर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं.भंवारलाल शर्मा के जीत की खबर मिलते ही कार्यकत्र्ताओं सहित पूरे कस्बे में जगह जगह पटाखे चलाकर एवं मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई जाने लगी। गांधी चौक में कार्यकत्र्ता ढोलताशे, डीजे, गुलाल, पटाखें एवं लड्डू लेकर पहुंचने लगे और पटाखे चलाकर मिठाईयां खिलाने लगे। डीजे के साउण्ड पर नाचते हुए गुलाल उडाते नारे लगा रहे थे राजस्थान का एक ही लाल भंवरलाल। गांधी चौक से हजारों कार्यकत्र्ता जुलूस लेकर मुख्य बाजार होते हुए शर्मा के आवास पर पहुंचे जहां परिवार के लोगों ने सभी को मिठाई वितरण कर बधाई दी।