उत्तरप्रदेश के गांव लालऊ में कक्षा 10वीं में पढऩे वाली छात्रा को पैट्रोल डाल कर सरेआम जलाये जाने के विरोध में चीता सेना कार्यकर्ताओ ने गांधी चौक में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगी का पुतला जला कर विरोध प्रकट किया और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि यूपी जैसे प्रांत में सरेआम एक छात्रा को जलाया गया और उसके अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाना सरकार की नाकामी का ज्वलंत उदाहरण है। जिस प्रांत में छात्राओं के साथ खुल्लेआम कृत्य हो वहां बालिकाए सुरक्षित कैसे रहेगी और उनके अभिभावक कैसे बालिकाओं को घर बहार भेजने की हिम्मत जुटा पायेंगे। ऐसे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हे फंसी की सजा दिलायी जाये।