बाघोली, पापड़ा खुर्द में 15 दिन से टयूबवैल की मोटर खराब होने से पानी के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियो व कर्मचारीयों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को पानी की टंकी पर खाली बालटी व मटके लेकर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर टयूबवैल को सही करवा के चालु करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि काटली नदी में पापड़ा खुर्द के लिए दो टयूबवैल लगे हुए है। दोनों की मोटर कम हैड की होने से व टयूबवैल का जलस्तर निचा चला जाने से बार-बार जल जाती है और इस बारे में नई मोटर डलवाने के लिए कई बार अधिकारीयों को अवगत भी करवा दिया है। ग्रामीण का कहना है कि पहले एक टयूबवैल में थोड़ा पानी मिलने पर काम चल रहा था। लेकिन पूर्णतया बंद होने पर पानी के लिए टैंकर मगवाने पड़ रहे है। काग्रेस सरकार आते ही पानी की सर्दी मौसम में भी समस्या बनी हुई है । ठेकेदार का कहना कि मुझे बड़ी हैड की मोटर उपलब्ध करवा देगें तो दूसरी मोटर डाल देगें। विरोध प्रदर्शन करने वाले पसस मनिता सोनी, नाहरसिंह मीणा, पुष्पा देवी, श्रवणी देवी, कोयली, बनारसी, लक्ष्मी देवी, बनारसी, नाथी देवी, श्रवण सिंह शेखावत, सुरजित वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, भागिरथ, किशोरसिंह आदि शामील है।