चुरूताजा खबर

सरकारी कार्यक्रमों में अब नहीं दिखेंगे साफे और मोमेंटो

चूरू कलक्टर संदेश नायक की बड़ी पहल

अधिकारियों को किया पाबंद

चूरू, जहां एक तरफ पूरा विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मना रहा है और प्रदेश भर में भी इसे लेकर कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है, वहीं चूरू कलक्टर संदेश नायक ने भी महात्मा गांधी के सादगी के संदेश से प्रेरणा लेकर सरकारी आयोजनों को सादगीपूर्ण बनाने की दिशा में एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, अब जिले में किसी भी विभाग के सरकारी कार्यक्रम में अतिथियों को साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने गुरुवार को जारी इस आदेश में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया है कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित कराएं तथा किसी भी सरकारी आयोजन में अतिथियों को साफे व शॉल का उपयोग नहीं करें। जिला कलक्टर ने बताया कि आमतौर पर सरकारी कार्यक्रमों में इस तरह की औपचारिकताओं से एक बड़ी राशि खर्च होती है और इसकी कोई खास उपयोगिता भी नहीं है। उनकी मंशा है कि यदि किसी आयोजन में स्मृति या शिष्टाचारवश कुछ दिया जाना जरूरी है तो इन मोमेंटो या साफे की बजाय कोई खादी की वस्तु या फिर कोई पुस्तक दी जाए, जिससे खादी को बढावा मिले और तथा लोगों में अध्ययन की प्रवृत्ति विकसित हो। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों का ध्यान पुस्तकों पर कम तथा सोशल मीडियापर ज्यादा है जबकि सोशल मीडिया पर उपलब्ध कंटेंट की कोई प्रामाणिकता भी नहीं होती। ऎसे में यदि पुस्तकों के आदान-प्रदान की संस्कृति बनती है तो यह एक तरह से जागरुकता और प्रामाणिकता की तरफ एक बड़ा काम होगा।

Related Articles

Back to top button