ताजा खबरसीकर

सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग ने पकड़ा जोर

विधायक महादेव सिंह को सौपा ज्ञापन

खंडेला [अरविन्द कुमार ] सीकर जिले के खंडेला उपखंड में युवाओं द्वारा सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग तेज होती जा रही है। विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देने के बाद भी सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने पर हस्ताक्षर महाअभियान की शुरुआत करने के बाद युवाओं ने आज सरकारी महाविद्यालय खोलने की माँग का ज्ञापन विधायक महादेव सिंह को उनके निवास स्थान दुल्हेपुरा जाकर सौपा। जिसपर विधायक ने सरकारी महाविद्यालय खोलने का आश्वासन दिया।उपखंड में सरकारी महाविद्यालय खोलने की माँग को लेकर शुरु किये गये हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया था आज विधायक को ज्ञापन देकर महाविद्यालय की माँग की गई है जिसपर विधायक ने आश्वासन दिया है। छात्र सुनील कटारिया ने कहा कि खण्डेला विधानसभा क्षेत्र इतना बड़ा है लेकिन फिर भी यहाँ सरकारी महाविद्यालय नहीं है। सरकारी महाविद्यालय की माँग को लेकर छात्रों के अनेक संगठनों ने उपखण्ड कार्यकाल जाकर सरकारी महाविद्यालय की माँग को लेकर ज्ञापन सौपे है। लेकिन उनकी माँगो पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है । कुछ समय पूर्व भी सैकड़ों छात्रों ने साथ मिलकर ज्ञापन सौपा था। सरकारी महाविद्यालय की मांग पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई थी हस्ताक्षर युक्त बैनर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आगामी निधार्रित पलसाना में कार्यक्रम के दौरान सौपकर सरकारी महाविद्यालय की माँग की जाएगी। आज विधायक को ज्ञापन सौपकर सरकारी महाविद्यालय की माँग की है।यदि हमारी माँगो की ओर ध्यान नही दिया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अनेक विधार्थी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button